
जयपुर। दुग्ध डेयरियों की ओर से हाल में दूध और दुग्ध उत्पादों में की गई वृद्वि वापस होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में बजट पारित करवाने से पूर्व दी गई रिप्लाई करते हुए इसकी घोषणा की तथा दुग्ध डेयरियों को इस बढ़ोतरी को वापस लेने को कहा। सीएम ने कहा कि बजट में दुग्ध उत्पादकों को मिलने वाली अनुदान राशि 5 रुपये प्रति लीटर की थी, लेकिन उसके बाद दुग्ध डेयरियों ने 2 रुपये प्रति लीटर वृद्वि कर दी, उसे वापस लेने को कहा गया हैं। सरकार के इस निर्णय से अन्य दुग्ध उत्पाद भी सस्ते हो सकेंगे।