Trending Now




बीकानेर,राष्ट्रीय स्तर की खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता जो कि असम में दिनांक 18 से 29 फरवरी तक आयोजित हुई। प्रतियोगिता में बॉक्सिंग इवेंट में विश्वविद्यालय के खिलाड़ी अंजू, सुनीता ने रजत पदक और निकेता, चंचल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वही आर्चरी के 70 मीटर रिकवर मिक्स इवेंट मे परीक्षा, अनुज भांभू के कांस्य पदक और जुड़ो में प्रीति ने रजत पदक प्राप्त कर बीकानेर एवम् राजस्थान को गौरवान्वित किया। महाराजा गंगा सिंह विश्विद्यालय ने राजस्थान के सभी विश्विद्यालय मे सार्वाधिक पदक प्राप्त कर राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया

बॉक्सिंग के कोच राजेंद्र सिंह राठौड़ का मतवपूर्ण योगदान रहा टीम के साथ में महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के खेलकूद निदेशक डॉ. यशवंत गहलोत यूनिवर्सिटी कॉन्टिजेंट मैनेजर के रूप में साथ में गए हुए थे।

यहां यह उल्लेखनीय है की खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भारत सरकार की एक प्रतिष्ठित खेलकूद प्रतियोगिता है जिसमें अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम आठ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी ही भाग लेते है

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Author