Trending Now












बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने सीमा भाटी को उर्दू भाषा में शोध करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। भाटी ने अपना शोध कार्य  ‘बीकानेर में उर्दू अदब का इर्तिका’ विषय पर डूंगर महाविद्यालय के पूर्व उर्दू विभागाध्यक्ष
तथा वर्तमान में  राजस्थान आइ एल डी कौशल विश्वविद्यालय,जयपुर में परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ.)मोहम्मद हुसैन के निर्देशन में पूरा किया।
बीकानेर की सुप्रसिद्ध कथाकार और कवयित्री सीमा भाटी उर्दू, हिंदी और राजस्थानी में समान रूप से सृजन कर रही हैं। अब तक इनकी चार किताबें प्रकाशित हैं। अपने शोध कार्य में भाटी ने बीकानेर में उर्दू साहित्य के  विकास पर अध्ययन किया है।

Author