बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर प्रबन्ध बोर्ड की विशेष बैठक आज दिनांक 31-07-2021 को कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 11420.73 लाख के बजट का अनुमोदन किया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 की अंकेक्षण रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया।
विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक एवं कार्यवाहक कुलसचिव श्री बनवारी लाल सर्वा ने विश्वविद्यालय का बजट प्रबन्ध बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया। बजट में वित्तीय वर्ष 2020-21 के वास्तविक व्यय एवं 2021-22 के आय व्यय अनुमान का अनुमोदन हुआ। बजट में मुख्य रूप से शैक्षणिक एवं शोध की गुणवत्ता सुधारने, विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों एवं अनुभागों को वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुरूप डिजिटलाइजेशन करने के विशेष प्रावधान किये गए हैं जिसके लिए 500 लाख रूपये, विश्वविद्यालय में कक्षा-कक्षों को स्मार्ट क्लास के रूप विकसित करने के लिए 250 लाख, विश्वविद्यालय में स्वीकृत शैक्षणिक विभागों के विकास के लिए 400 लाख, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 50.00 लाख रूपये की रिसर्च स्कोलरशिप का प्रावधान किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय में केन्द्रीय पुस्तकालय को सुदृढ़ बनाने एवं पुस्तकालय के डिजिटलाईजेशन के लिए 100.00 लाख का प्रावधान किया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के लिए 90.00 लाख एवं इन्टरनेट सुविधा नवीन भवनों तक पहुंचाने के लिए फाइबर नेटवर्किग के लिए 95.00 लाख का प्रावधान किया गया है। संस्थागत विकास के अन्तर्गत बजट में विश्वविद्यालय में आगामी तीस वर्षों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 6 मंजिला दो अत्याधुनिक सुविधायुक्त नए शैक्षणिक भवनों हेतु प्रथम चरण में 800 लाख का प्रावधान किया गया है। उक्त भवन में आधुनिक लेक्चर थियेटर का भी प्रावधान किया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए 150 लाख का प्रावधान किया गया है। परिसर में सोलर प्लान्ट एवं रोड लाईट्स के लिए 200 लाख का प्रावधान किया गया है। प्रयोगशालाओं के विकास के लिए भी विशेष प्रावधान किये गए है। बैठक में माननीय प्रबन्ध बोर्ड सदस्य एवं विधायक श्री जगदीश चन्द्र ने गरीब एवं पिछड़े विद्यार्थियों तक उच्च शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित हो इसके लिए कार्ययोजना बनाने का सुझाव दिया। साथ ही विश्वविद्यालय विकास के लिए खर्च किये जाने वाली राशि का उपयोग ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी हित में हो ऐसी योजनाएं बनाने का सुझाव दिया। प्रबन्ध बोर्ड सदस्य एवं विधायक श्रीमती कृष्णा पूनियां ने विश्वविद्यालय में खेलों के विकास के लिए विश्वविद्यालय परिसर में उच्च स्तरीय एथेलेटिक टैªक बनाने के लिए शीघ्र ही कार्यवाही करने का सुझाव दिया।
बैठक में माननीय कुलाधिपति महोदय के प्रतिनिधि श्री वरूण यादव, प्रो. कृपाशंकर तिवाड़ी, राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में शिक्षाविद् डाॅ. नमामी शंकर बिस्सा, प्रो. विनोद चन्द्रा, प्राचार्य प्रतिनिधि के रूप में डाॅ. भगवाना राम बिश्नोई, डाॅ. अनन्त जोशी, संकायाध्यक्ष प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल, डाॅ. मीनू पूनियां, आचार्य प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा डाॅ. मोहम्मद नईम उपस्थित रहे।