Trending Now












बीकानेर,झुन्झुनू स्थित जेजेटी युनिवर्सिटी चुड़ैला में आयोजित आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्वानकिडो चैम्पियनशिप 2023-24 में महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी बीकानेर के खिलाड़ियों ने महिला वर्ग में 16 तथा पुरुष वर्ग में 15 सहित कुल 31 नेशनल मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी बीकानेर टीम की महिला सदस्य चित्रा स्वामी ने अंडर 45 केजी फाइट इवेंट में ब्रोंज, इंडीविजुअल क्वान में सिल्वर व टीम क्वांस में गोल्ड मेडल जीता। जयश्री बांद्रा ने अंडर 48 केजी फाइट इवेंट में सिल्वर, टीम फाइट में गोल्ड व टीम क्वांस में गोल्ड मेडल जीता। अनमोल राठौड़ ने अंडर 51 केजी फाइट इवेंट में गोल्ड व टीम फाइट में गोल्ड मेडल जीता। वंशिका शर्मा ने अंडर 55 केजी फाइट इवेंट में गोल्ड व टीम फाइट में गोल्ड मेडल जीता। पूजा पड़िहार ने अंडर 59 केजी फाइट इवेंट में ब्रोंज, टीम फाइट में गोल्ड मेडल, टीम क्वांस में गोल्ड व पैयर क्वांस में गोल्ड मेडल जीता। आरती ने अंडर 63 केजी फाइट इवेंट में गोल्ड व टीम फाइट में गोल्ड मेडल जीता।
इसीप्रकार से महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी बीकानेर टीम के पुरुष वर्ग के सदस्य सुनील सहारण ने टीम क्वांस में सिल्वर मेडल जीता। हीरालाल ने अंडर 57 केजी इंडीविजुअल फाइट इवेंट में सिल्वर व टीम फाइट में गोल्ड मेडल जीता। पंकज शर्मा ने अंडर 61 केजी फाइट इवेंट में ब्रोंज, टीम फाइट में गोल्ड मेडल, इंडीविजुअल क्वान में ब्रोंज व टीम क्वांस में सिल्वर मेडल जीता। विशाल ने अंडर 65 केजी फाइट इवेंट में गोल्ड व टीम फाइट में गोल्ड मेडल जीता। अभिलाष मेघवाल ने अंडर 75 केजी इंडीविजुअल फाइट इवेंट में ब्रोंज, टीम फाइट में गोल्ड मेडल, टीम क्वांस में सिल्वर व पैयर क्वांस में गोल्ड मेडल जीता। हिमांशु डांगी ने ओवर 88 केजी इंडीविजुअल फाइट इवेंट में ब्रोंज व टीम फाइट में गोल्ड मेडल जीता। इसप्रकार से ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्वानकिडो चैम्पियनशिप में महिला वर्ग ने 12 गोल्ड, 02 सिल्वर व 02 ब्रोंज सहित 16 मेडल एवं ओवरऑल फिमेल रनर अप ट्राॅफी जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया है। वहीं पुरुष वर्ग 07 गोल्ड 04 सिल्वर व 04 ब्रोंज सहित 15 मेडल जीतकर एमजीएस युनिवर्सिटी का मान बढ़ाया है।
क्वानकिडो कोच धनंजय सारस्वत ने बताया कि युनिवर्सिटी टीम में 09 छात्रों तथा 05 छात्राओं सहित 15 सदस्यों ने भाग लिया।
क्वानकिडो मार्शल आर्ट्स युनिवर्सिटी टीम की इस उपलब्धि पर महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड सेक्रेटरी एवं स्पोर्ट्स डायरेक्टर डाॅ यशवंत गहलोत, धर्मवीर सिंह तथा क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर धनंजय सारस्वत एवं क्वानकिडो कोच हिमांशु सारस्वत ने प्रसन्नता जताई और विजेताओं को शुभकामनायें प्रेषित की।

Author