बीकानेर. इस बार गर्मी ज्यादा तेज व तीखी रहने के संकेत मार्च के पहले पखवाड़े में ही मिलने लगे है। पिछले साल के मुकाबले इस बार पारा ज्यादा रहने लगा है। सूरज के रोद्र रूप के साथ बेसाख-जेठ के महीने जैसे लू के थपेड़ों को अभी से झेलना पड़ने लगा है। हालांकि धूलभरी आंधियों की शुरुआत अभी नहीं हुई है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन-चार दिन गर्मी में नरमी नहीं आने वाली है। लू और चालीस डिग्री पारे का यह सितम 18 मार्च तक झेलना ही पड़ेगा।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार के मुकाबले मंगलवार को पारा और चढ़कर 41 डिग्री के नजदीक पहुंच गया। बीते चार दिन में तो पारा चार डिग्री उछला है। बीकानेर सहित कई जिलों में लगातार तीन दिन तक हीट वेव चलने का अनुमान है। सोमवार को जहां पारा 40 डिग्री एवं न्यनूतम 21.8 डिग्री रहा। वहीं मंगलवार को यह 40.6 और न्यूनतम 21.8 हो गया। शाम को हवा का रुख उत्तर पश्चिमी होने पर गर्मी और बढ़ गई।
यूं रहा तापमान
साल-2022
तिथि अधिकतम न्यूनत
12 मार्च 36.5 19.7
13 मार्च 38.2 19.9
14 मार्च 40.0 21.0
15 मार्च 40.6 21.8
साल-2021
तिथि अधिकतम न्यूनत
12 मार्च 33.0 16.0
13 मार्च 33.2 17.2
14 मार्च 34.4 19.2
15 मार्च 35.6 21.9
बीकानेर. गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही पंखों के बाद अब कूलर और ऐसी के भी कवर हटने शुरू हो गए हैं। जैसे ही पारा 40 के पार निकला है, गर्मी से बेहाल लोगों को घरों में भी कूलर-एसी की जरूरत महसूस होने लगी है। अभी तक ऑफिसों और होटलों में ही एसी चलने शुरू हुए थे। इसी के साथ कूलर, पंखे, एसी की मरम्मत, साफ-सफाई के लिए मिस्त्रियों के पास भी खूब काम आ गया है। इससे जहां हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ इन उपकरणों के करोड़ों रुपए के कारोबार का सीजन भी शुरू हो गया है।
इलेक्ट्रोनिक्स मरम्मत से जुड़े नरेश कुमार का कहना है कि गर्मियों के सीजन के साथ ही रिपेयरिंग के लिए कूलर-पंखे आने लगे हैं। साथ ही एसी की भी सर्विस करा रहे हैं। जिले में करीब पांच हजार लोग इस काम से जुड़े हुए हैं। अनुमानत: करीब पांच करोड़ का काम होता है। उधर, गर्मी शुरुआत में ही इस बार रोद्र रूप दिखाने लगी है। ऐसे में व्यापारियों ने अगले चार-पांच महीनों की जरूरत के हिसाब से इलेक्ट्रोनिक्स उपकरणों का स्टॉक मंगवा लिया है। व्यापारियों के अनुसार गर्मियों के सीजन में जिलें में करीब 150 करोड़ रुपए का कारोबार होता है।