Trending Now




बीकानेर,राजस्थान सहित शेखावाटी में पिछले तीन दिन से सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। न्यूनतम तापमान लगातार तीसरे दिन भी गिरकर माइनस 1.5 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार 28 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों सहित शेखावाटी में दोपहर बाद मौसम बदल जाएगा। 29 जनवरी को दर्जनभर जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और झौकेदार हवाओं का जोर रहेगा राजस्थान सहित शेखावाटी में पिछले तीन दिन से सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। न्यूनतम तापमान लगातार तीसरे दिन भी गिरकर माइनस 1.5 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार 28 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों सहित शेखावाटी में दोपहर बाद मौसम बदल जाएगा। 29 जनवरी को दर्जनभर जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और झौकेदार हवाओं का जोर रहेगा। उससे पहले 28 जनवरी को दोपहर बाद अजमेर, भीलवाड़ा, बूूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक और पाली में ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल सकती है। हवाओं की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की उम्मीद है। मौसम में बदलाव का असर अगले तीन दिन तक ज्यादा रहेगा। उधर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में किसी भी समय हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। पूर्वी नम हवाओं के कारण शनिवार भी फसलों पर बर्फ जमी नजर आई
*दोपहर बाद पलटेगा मौसम*
मौसम केन्द्र जयपुर के शीतलहर का यह दौर आगामी 24 घंटों तक जारी रहने की सम्भावना है। 28 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की सम्भावना है। 28 जनवरी को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बन रहा है। इसके असर से 28 जनवरी दोपहर बाद से ही राज्य के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 29 जनवरी को दक्षिण पश्चिम राजस्थान को छोड़कर अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जेकी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
*यहां ओलावृष्टि और तेज हवाएं*
मौसम विभाग की माने तो 29 जनवरी को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, टोंक, चूरू और नागौर में ओलावृष्टि, बारिश और झौकेदार हवाओं का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 30 जनवरी से उत्तर और उत्तर पूर्वी जिलों में बारिश होगी। 31 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगेगा

Author