









बीकानेर,आज विवेकनाथ जी की बगेची श्री नवलेश्वर मठ सिद्धपीठ नत्थूसर बास में हरिहर मिलन कार्यक्रम का आयोजन भक्तिभाव और श्रद्धा के वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर नवलेश्वर मठ के अधिष्ठाता पूज्य श्री श्री 108 योगी शिवसत्यनाथ जी महाराज के दिव्य सान्निध्य में अनेक श्रद्धालुजन एकत्रित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और आरती से किया गया। पूज्य गुरुदेव शिवसत्य नाथ जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि “हरि और हर एक ही परम तत्व के दो स्वरूप हैं। समाज में जब हम शिव और विष्णु को एक रूप में देखते हैं, तभी सच्चा हरिहर मिलन होता है।” उन्होंने सभी भक्तों से आपसी प्रेम, एकता और धर्मनिष्ठ जीवन अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर पंडित लोकेश शर्मा और रामप्रसाद पुरोहित,प्रेम सेवक आदि ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजन करवाया इस अवसर पर अनेक धर्मप्रेमी उपस्थित रहे। बगेची सेवादार नंदकिशोर गहलोत ने बताया कि ऐसे आयोजन समाज में भक्ति, सद्भाव और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
