Trending Now












बीकानेर – विप्र फ़ाउंडेशन द्वारा परशुराम कुण्ड आमंत्रण यात्रा को सफल बनाने के लिए जन – जन तक संदेश पहुंचाया जा रहा जातीय सकीर्णता एवं दलगत से ऊपर उठकर परशुराम कुण्ड की महत्त्वता की प्रचार सामग्री घर घर पहुंचाई जा रही है !!

प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश स्थित लोहित नदी पर आराध्य देव भगवान परशुराम जी की 51 फ़ीट पंचधातु द्वारा निर्मित विशाल प्रतिमा हेतु “अमृत भारत यात्रा” जो सामाजिक समरस्ता का संदेश लेकर भारत के विभिन्न राज्यो से होती हुई 12 दिसम्बर 2022 को छोटीकाशी बीकानेर पहुंच रही है उसका रूट चार्ज तय किया गया है जिसका विभिन सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा !!

कार्यक्रम शहर संयोजक जिला अध्यक्ष नारायण पारीक प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि विफा के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने सभी विप्र घटकों सहित सर्वसमाज के आमंत्रित किया जा रहा है !!

परशुराम सेवा समिति अध्यक्ष नवरत्न व्यास पप्पू पुलिस, किशनलाल ओझा, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार व्यास के नेतृत्व में शहर के अंदरूनी क्षेत्रो में प्रबुद्धजनो से जनसम्पर्क कर रहे है !!

प्रदेश कार्यलय प्रभारी रमेश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि सामाजिक समरसता प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगदीश सोलंकी, अशोक चांवरिया, नारायण राम चौहान,भंवरलाल तंवर,बद्री कड़ेला, सुनील जावा,जेपी कुलरिया,मोहन सुराणा, सुरेंद्र शेखावत, जयकिशन रामावत, ब्रजु मारू, अजय मारू,माहेश्वरी भवन अध्यक्ष बाबू लाल मोहता, लालचन्द सोनी,सुरेंद्र फौजी, बजरंग सोनी, पवन सुथार, अजित सुथार,कैलाश भार्गव,विशाल सेन सहित सर्व समाज के लोग यात्रा में सहभागिता निभा रहे है !!

Author