Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चोक बीकानेर और चम्पालाल किशोरीलाल गोवर्धनलाल पुरोहित पर्यावरण प्रकल्प एवं “भागवत बासा पुरोहित सत्संग स्वर्गाश्रम खीचिंया”के संयुक्त तत्वावधान मे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज व संत मनुजी महाराज के सानिध्य में महाविद्यालय स्कूलों व वैवाहिक समारोह स्थलो मे 5 हजार पौधों का वितरण अनेकों सरकारी व निजी स्कुलों व शादी समारोह स्थल विवाह पंडालों में शनिवार तक कुल 4150 पोधों वितरण हो चुका है।पोध वितरण श्रंखला मे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा एक जस्सुसर गेट स्थित राज़ उच्च माध्यमिक स्कूल और विवाह पंडाल स्थलों सहित 300 गेंदा फूल रातरानी व चांदनी के फूलों के पोधों का वितरण बालसंत द्वारा सुबह से देर रात्रि तक चला।शनिवार को एक राजकीय सस्कूल व विवाह स्थल पंडालों मै पोध वितरण हुआ।”गौकुल भवन मे वधुपक्ष परिवार को बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा प्रयावरण संदेश के द्वारा अनेकों शादी समारोह की इसी श्रंखला मे “गोकुल पैलेस भवन मे पंहुचकर रामपुरिया कालेज शिक्षाविद् प्रोफेसर महेन्द्र पंचारिया परिवार के यंहा देर रात्रि नवविवाहित जोड़ी “शान्तनु संग मीनाक्षी मिश्रा” को वरमाला के समय शादी के स्टेज पर दुल्हा दुल्हन को जीवन की शुरुआत प्रयावरण संरक्षण का संकल्प से पौधे भेंट किये”।प्रयावरण के इस अद्भुत प्रचार प्रसार की नवविवाहित जोड़ी व विवाह मे शामिल लोगों ने खूब प्रशंसा की। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 15 नं स्कूल मे भी बालसंत द्वारा शनिवार को प्रसन्ना पारीक,अनीता माथुर,तारा पांडिया,दुर्गा खत्री,नसीम भाटी,अलका पारीक के साथ पौध बालकों को पौध भेंट किये।उपरोक्त प्रयावरण संदेश के तहत जज्बे से जुडते हुए अजमेर के युवा समाजसेवी विधि मुद्गल ने भी 300 पौधों के वितरण का योगदान संस्था को वितरण करवाने को कहा। पौधवितरण सेवा सहयोग कार्य में समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के उधोगपति समाजसेवी रुपकिशोर नवरत्नलाल धामु शिवलाल धामु,विधिकुमार मुद्गल,ठेकेदार झंवरलाल चूयल ओमप्रकाश कुलरिया,पीईईओ हरिकिशन नागल, देवकिशन गैपाल,कुनाल नंदनंदिनी सीमा पुरोहित,नितेश आसदेवआदि सेवाएं दे रहे हैं।

Author