
बीकानेर. शिक्षा हाई स्कूल में आखातीज के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें छात्राओं ने आखातीज पर चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया। इससे छात्राओं ने शहरवासियों को कविता के माध्यम से चाइनीज मांझा है जंजाल, इससे जाती है सब की जान, चाइनीज मांझा है परेशानी इससे पक्षियों की जान है जानी, चाइनीज मांझा को दूर हटाओ, सबकी जान बचाओ आदि कविता के माध्यम से चाइनीज मांझा का उपयोग न करने का संदेश दिया। इस मौके पर स्कूल के संस्थापक रोचक गुप्ता और शिल्पी गुप्ता ने भी कहा चाइनीस मंजे का ना करें उपयोग खुशी के साथ मनाएं आखा तीज का पर्व