Trending Now












बीकानेर,शहरी क्षेत्र को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने सहित सौंदर्यकरण के विभिन्न कार्यों में प्रशासनिक जिम्मेदारी के साथ आमजन की भागीदारी के लिए ‘मेरा बीकाणा, मेरा सहयोग’ अभियान चलाया जाएगा।
संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने गुरुवार को इस संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासनिक स्तर पर नियमित कार्यवाही होती है। इसमें आमजन की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। इसे मद्देनजर ‘मेरा बीकानेर, मेरा सहयोग’ अभियान प्रारम्भ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा समूचे शहरी क्षेत्र को ग्यारह सर्किल्स में विभाजित कर सफाई कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक सर्किल में निगम के अभियंताओं के अलावा आरएएस स्तर के अधिकारी माॅनिटरिंग के लिए लगाए जाएंगे। यह अधिकारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए निर्धारित फाॅर्मेट में सूचना देंगे। इन अधिकारियों द्वारा साफ-सफाई के अलावा सीवरेज, यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण हटाने और ठेले एवं रेहड़ियों को व्यवस्थित संबंधी फीडबैक लिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मुख्य सड़कों पर सफेद लाइन से बाहर कोई भी वाहन नहीं खड़ा हो। ऐसा होने पर संबंधित यातायात कर्मी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
*दस दिनों में हटाएं अनुपयोगी ठेले-रेहड़ियां*
संभागीय आयुक्त ने कहा कि मुख्य मार्गों पर लम्बे समय से पड़ी अनुपयोगी रेहड़ियां संबंधित व्यक्ति द्वारा आगामी दस दिन में हटा ली जाएं। अन्यथा निगम द्वारा इन्हें जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीवरेज दुरूस्तीकरण के साथ पाइप लाइन लीकेज से जुड़े कार्य भी सर्वोच्च प्राथमिकता से करवाए जाएं। घर-घर कचरा संग्रहण वाहनों की जीपीएस माॅनिटरिंग की जाए। शहर से अन्य जिलों से जोड़ने वाले मुख्य मार्गों पर दीवारों की मरम्मत, रंग-रोगन एवं सौंदर्यकरण का कार्य किया जाए। इन क्षेत्रों में ठेले-थड़ियां आदि व्यवस्थित करवाएं और सुनिश्चित करें कि यह बेतरतीब नहीं रहें।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, इसके लिए जागरुकता का पंद्रह दिवसीय कार्यक्रम निर्धारित किया जाए। उन्होंने सार्वजनिक पार्कों में ट्रेक, पौधारोपण, झूले, मरम्मत एवं रखरखाव से जुड़े कार्यों की समीक्षा की और कहा कि न्यास एवं निगम द्वारा इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि निगम, न्यास और पीडब्ल्यूडी द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र की सड़कों का चिन्हीकरण कर लिया जाए तथा इनके निर्माण एवं रख-रखाव से जुड़ी समूची जानकारी अपडेट रखें।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रतिभा देवठिया, उप वन संरक्षक डाॅ. एस सरथ बाबू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) दीपक शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारहठ, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओपी बिश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Author