Trending Now

बीकानेर,आजादी के प्रथम नायक अमर शहीद मंगल पांडे की 168 वी पुण्यतिथि पर शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज और मंगल पांडे स्मारक समिति की तरफ से रानी बाजार पुल स्थित मंगल पांडे सर्किल पर पुष्पांजलि और स्मरण सभा का आयोजन किया गया

मुख्य वक्ता कामिनी विमल भोजक ने कहा कि मजबूत अंग्रेजी दासता के सामने आजादी के लिए अदम्य साहस की बदौलत स्वयं को वतन पर कुर्बान कर भारतीयों में आजादी की अलख फूंकने वाले मंगल पांडे सदैव स्मरणीय रहेंगे कामिनी विमल भोजक ने इस अवसर पर एक कविता भी सुनाई

“बीकानेर की धरती से इस वतन वीर का वंदन है –
मंगल के कदमों की माटी हर माथे का चंदन है”
अध्यक्षता करते हुए बीकानेर शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ अध्यक्ष दयाशंकर शर्मा ने कहा कि नायक मंगल पांडे युगों युगों तक पूजे जाएंगे उनके जैसा वीर इस धरती पर ही पैदा हों सकता है

स्मारक समिति के संयोजक श्री शंकर सेवग ने पुष्पांजलि करते हुए कहा कि मंगल पांडे व्यक्ति नहीं विचार है क्रांति है उनका जीवन सिखलाता है कि किस प्रकार आपको अपने हक और वतन की सलामती रखनी है

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत भोजक , एवं सत्यदेव शर्मा ने कहा कि मंगल पांडे का जीवन आज की पीढ़ियों को पढ़ाने की आवश्यकता है ताकि बच्चे भी साहस की सही परिभाषा समझ सके
युवा साथी अनिल शर्मा और निलेश शर्मा ने कहा कि आगामी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में बच्चों के लिए शिविर का आयोजन करेंगे जिसने वीर सपूत की गाथा भी दिखाएंगे

संचालन नितिन वत्सस ने किया

आभार खुश भोजक ने ज्ञापित किया

इस अवसर पर पुरूषोतम लाल सेवक, सोनू शर्मा, नताशा वत्सस, असीम कौशिक, ऋतुध्वज शर्मा, अश्वनी सावलेरा, राकेश शर्मा, अंजना शर्मा, सरोज शर्मा सहित गणमान्यजन उपस्थित थे

 

Author