Trending Now

 

बीकानेर,आज अम्बेडकर कॉलोनी के मोहल्ले वासियो ने बीकानेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियो ने बनाये नये मास्टर प्लान जिसमे बल्लभ गार्डन रॉड के पूर्वी भाग को ग्रिन बेल्ट दृशाया गया है जबकि यहाँ पिछले 50 वर्षों से मोहल्ला काबिज है बिजली पानी के कनेक्शन और नगर विकास न्यास के पट्टे बने हुवे है अब इसे ग्रीन बेल्ट दिखाकर प्रशासन मोहल्ले की जगह पार्क खेल मेदान आदि के लिए ये जगह दर्शाई गई है जिसके विरोध में मोहल्ले वासियो ने बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास को ज्ञापन दिया एवं मास्टर प्लान किसी बस्ती को उजाड़कर बनाने को रोकने का आग्रह किया जिसमे रविन्द्र जाजडा ने बताया कि हज़ारो घरों की बस्ती को उजाड़कर मास्टर प्लान बनाना अधिकारियो का जनता के हित का कार्य नहीं है और इसके विरोध में सब मोहल्ले वासी लामबन्ध है ।एवं ज्ञापन में मोजूद रहे जिसमे पार्षद रामदयाल पंचारिया सत्यनारायण शर्मा गोपीराम बिश्नोई भंवरलाल जाजडा मनोहरी देवी भँवरी देवी रुखमा रामीदेवी परमेश्वरीदेवी हरिकिशन कुमावत मालाराम प्रजापत किशनलाल खाती लीलाधार सुथार गणेश कुम्हार रूपाराम खुड़िया सरवन कुमावत योगेश महादेव शर्मा नोपाराम बृजलाल दिलीप बिश्नोई लखुसिंह भाटी अबूसिंह अमरसिंह विनोद संजय रामनिवास आदि मोहल्ले वासी मोजूद रहे

Author