बीकानेर,लूनकरणसर कस्बे के किसान इन दिनों बिजली नहीं मिलने से परेशान हैं। किसानों का कहना है कि पिछले दिनों पाला पड़ने से फसलें खराब हो गई थी, इन फसलों को वापस जीवित करने के लिए फिलहाल पानी की सख्त जरूरत है, लेकिन प्राप्त बिजली नहीं मिलने के बाद फसलों को पानी नहीं दिया जा रहा। ऐसे में किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है। इस परेशानी को देखते हुए भाजपा नेता अजय काजला के नेतृत्व में बड़ी संख्या लूनकरणसर कस्बे किसान बिजली विभाग के मुख्य कार्यालय पहुंचे और सांकेतिक धरना लगाकर अपनी मांगे रखी। किसानों ने बताया कि बिजली कटौती की एक विकट समस्या है। पिछले दिनों लगातार क्षेत्र में पाला पड़ा था जिससे अधिकांश फसलें खराब हो गई। इन फसलों को बचाने के लिए एक मात्र उपाय पानी देना है, लेकिन बिजली नहीं मिलने के कारण पानी नहीं दिया जा रहा है। सरकार द्वारा बिजली देने को लेकर जो वादे किये जा रहे हं? वो एकदम झूठे हैं। किसानों ने बताया कि जगह-जगह ट्रांसफार्मर जले हुए पड़े है, जिनको न तो ठीक करवाया जा रहा है और न ही नये लगाये जा रहे है। किसानों ने बताया कि एक तो बिजली कम मिलती है और जब बिजली सप्लाई सुचारू की जाती है तब बार-बार ट्रिपिंग होती है जिससे कुओं में लगी मोटरे जल जाती है। इससे भी किसानों को आर्थिक नुक़सान उठाना पड़ता है ।
ज्ञापन देने वालों में अजय काजला,तोलाराम कुकणा बीछवाल मंडल अध्यक्ष, सत्यनारायण ज्याणी रुणिया मंडल अध्यक्ष, सोशल मीडिया बीकानेर संभाग प्रभारी कोजुराम सारस्वत , मुखराम कूकणा, मुखराम मुंड राणीसर, जयनारायण गोरछिया, ख्याली मूंड, हरिराम गोदारा, प्रीतपाल बरार, शंकर ज्याणी आदि मौजूद थे