Trending Now


बीकानेर,गाय माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग को लेकर आज बीकानेर के मांड लोक गायक अली-गनी मोहम्मद की जोड़ी पद्मश्री से सम्मानित केसरिया बालम आवोनी, पधारो म्हारे देश जी ,पियाँ प्यारी रा ढोला, आवोनी, पधारो म्हारे देश … गीत के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम का ज्ञापन बीकानेर संभागीय आयुक्त के मार्फत भेजते हुए।
साथ में राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनडी कादरी, पत्रकार एवं समाज सेवी सैय्यद अख्तर, बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, पत्रकार शाकिर हुसैन चौपदार, लोदरा सहित आदि मौजूद थे।

Author