Trending Now




बीकानेर,राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ(रेसला) द्वारा आज आरपीएससी व्याख्याता भर्ती 2015 के बकाया नोशनल लाभ के आदेश जारी करने हेतु एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया।

रेसला जिलाध्यक्ष गिरधारी गोदारा ने बताया कि धरने के बाद निदेशालय का घेराव कर नारो के साथ जायज मांग के लिए रैली निकाली गई।
उसके बाद निदेशालय अधिकारियों से वार्ता के लिए संगठन का प्रतिनिधिमंडल गिरधारी गोदारा के नेतृत्व में संयुक्त अजयकुमार जी वाजपेयी से मिला और मांग पत्र सौंपा गया ।
जिला मंत्री रोहिताश जनागल ने बताया कि संयुक्त निदेशक महोदय जी ने संगठन की बातों को गौर से सुना और जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मांग पत्र में प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2015 में माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जारी संशोधन रिशफल परिणाम 2018 में चयनित व्याख्यातायो को न्यून वरीयता वाले व्याख्याता के अनुरूप वेतन स्तरीकरण, वार्षिक वेतन वृद्धि एवं अन्य सेवा पर लाभ दिलवाने की मांग की गई।
जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद मूसा ने बताया कि कार्रवाई जल्द नही होने पर जल्द ही संगठन द्वारा एक विशाल धरना एवम आमरण अनशन किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने वाले भरता राम सिद्धू, श्रीकृष्ण चौधरी,रामदान चारण, फारूक apc, अशोक चौधरी,देवेंद्र राहड़, इंद्राज खिलेरी, हरदेव सिंह चंडी,ओमप्रकाश पुनिया, राजीव चौधरी,गोविंद कुमावत, बुधराम बिश्नोई, ,मनफूल बिश्नोई ,परमेश्वर मेहला,राजेंद्र खीचड़, भारत भूषण,सुधा पांडे,संगीता तंवर,मुकेश थापन,राजूराम बिजरानीय,सोहन सिंह,संजय चिरानिया,पंकज कुमावत,मुकेश खटावा, मुकेश तंवर जयपुर,सोहन सिंह उदयपुर, दिनेश बिश्नोई, सीताराम गोदारा, जयप्रकाश मेघवंशी, सुंदरलाल, जयपाल सिंह और सैकड़ों की तादाद में राजस्थान के अन्य जिलों से आए हुए व्याख्याता शामिल हुए।

Author