बीकानेर आज इंडियन यूथ पावर के द्वारा अकबर जोइया के नेतृत्व मे मुख्य अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा.
वार्ड वासी प्रभु राम और गुमाना राम ने बताया की वार्ड नंबर 33अम्बेडकर कॉलोनी गली नंबर 6 मे पानी की किल्लत से काफ़ी समय से झूझ रहे है
जिसके कारण मोहल्लेवासी आक्रोशित है जोइया न मुख्य अधीक्षक अभियंता को बताया कि हमारे वार्ड मैं कर्मचारी कई बार मौका मुहाना करके गए लेकिन वही डाक के तीन पाठ समस्या जस की तस पड़ी है jen और Aen को कई बार अवगत करा दिया जब समस्या अवगत कराने जाते हैं तो वह जानबूझकर मोबाइल पर बात करते हैं जिससे कि हमें इग्नोर कर रहे हैं ऐसा रवैया आगे भी रहा तो हमे मजबूरन जलदाय विभाग के Aen और jen ऑफिस को ताला जड़ना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग की रहेगी मुख्य अधीक्षक अभियंता ने Xen को समस्या बताई अभी शाम को 7:00 बजे तक कोई भी समस्या का समाधान नहीं दिखाई दे रहा सुंदरलाल कानाराम शेयर कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव अब्दुल रहमान लोदरा महेंद्र पवन मोटाराम पप्पू खान राजेंद्र सिंह हुकमाराम प्रदीप शर्मा ताराचंद नंदा, धीरेन्द्र भास्कर अमित मेहता सुरेंद्र मोदी सहित उपस्थित थे