Trending Now




नोखा के दावा गांव में कुम्हार परिवार पर नागौर पुलिस द्वारा किए गए अत्याचार के विरोध में मुकदमा दर्ज करने एवं दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कानूनी और विभागीय कार्रवाई की मांग को लेकर कुम्हार समाज नेता BPHO प्रदेश संयोजक, एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक योगेश यादव को सौंपा ज्ञापन*

बीकानेर 29 मार्च नोखा के दावा गांव के अमाना राम कुम्हार एवं उसके परिवार पर दिनांक 27 मार्च 2022 सुबह 5:00 बजे नागौर के पांचौड़ी थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए अत्याचार के विरोध में कुम्हार समाज नेता बी पी एच ओ के प्रदेश संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत के नेतृत्व में कुम्हार समाज ने प्रदर्शन कर एसपी योगेश यादव को ज्ञापन सौंपा कुम्हार समाज के नेता अशोक प्रजापत ने बताया कि अमानाराम कुम्हार के घर मनोहर लाल सीवर नामक व्यक्ति सादी वर्दी में बिना नंबर की पिकअप गाड़ी में 5 -7 गुंडों के साथ आकर घर में अनाधिकृत प्रवेश कर घर पर उपस्थित बुजुर्गों और महिलाओं के साथ में मारपीट करने लगे और महिलाओं को बर्बरता पूर्वक मारने लगे, स्त्री लज्जा भंग की। पुलिस के सिपाही सादी वर्दी में थे घर आते ही
घर के आंगन में सो रहे हरिराम कुम्हार को जबरदस्ती उठाकर अपहरण कर पिकअप गाड़ी में डालने लगे उसके विरोध करने पर मारपीट करने लगे हरिराम का शोर सुनकर घर की छत पर सो रही महिलाए गवरी देवी संतोष आदि नीचे आई व अपने देवर को छुड़ाने का प्रयास किया तो उक्त लोगो ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। महिलाओं के गुप्तांगों सहित शरीर पर गंभीर चोटे मारी,फिर रोना चिल्लाना सुनकर पीछे बाखल में सो रहे 72वर्षीय बुजुर्ग अमनाराम आए तो उक्त लोगो ने उन बुजुर्ग के साथ अभी भी अमान्य तरीके से मारपीट शुरू कर दी इतने में पांचौड़ी थाना अधिकारी पुलिस जीप और वर्दीधारी चार पांच सिपाहियों के साथ आए और वहां उपस्थित आमांना राम,हरी राम और पुलिस के पहुंचने के बाद अपने-अपने घरों से दूर से चल कर घटनास्थल पर पहुंचे उनके परिवार जनों को भी जबरदस्ती प्राइवेट गाड़ी में डालकर ले गए रास्ते में तीन स्थानों पर खाली जगह खाली खेत में रोक कर इन लोगों को गाड़ी से नीचे उतार कर सभी के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की अलग-अलग जगह पर चोटे मारी, गुप्तांगों पर चोट मारी, बुजुर्ग अमाना राम की मूछों को जड़ों से उखाड़ दिया ईतनी बर्बरता कोई जानवर के साथ भी नही करते जितनी पुलिस ने कुम्हार समाज के इस साधारण सभ्य परिवार k साथ की इससे समाज में भयंकर आक्रोश है उक्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में समाज बड़ा आंदोलन करेगा ।
BPHO के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन प्रजापत ने बताया की पुलिस कर्मियों, एवं उनके साथ आए अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जावे, अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। प्रदर्शन करने वालों में बी पी एच ओ के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन प्रजापत BPHO जिलाध्य त्रिलोक चंद गेधर स्वरूपा राम प्रजापत विशनाराम लोल,नेनाराम भोभारिया, संतोष देवी,गवरी देवी,मैना देवी सहित कई लोग शामिल हुवे। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने ओप्पो उक्त मामले की जांच सीओ नोखा से करवाने का आश्वासन दिया साथ ही शिष्टमंडल को विश्वास दिलाया कि उक्त मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा

Author