बीकानेर,इंन्दिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र मे लगभग 20 वर्ष पहले स्काडा प्रणाली स्थापित कर पूरे इगान कि मुख्य नहर एवं सभी शाखाओं, वितरिकाओं, उपवितरिकाओं मे उपलब्ध पानी दर्शाया जाता था इसको वेबसाइट (ignp.co.in) पर सबको उपलब्ध था परन्तु दो ढाई वर्ष पहले शाखाओं वितरिकाओं इत्यादि के लिए लक लगाकर केवल रेगुलेशन अधिकारियों को पासवर्ड दिया गया। परन्तु मुख्य नहर प्रति घंटे अद्यतन (update) होती थी जो अब दिनांक 08 सितंबर 2021 से मुख्य नहर भी अद्यतन नहीं किया गया (un updated) है। सरकार ने प्रणाली स्थापित करने मे बहुत खर्चा कर पारदर्शिता स्थापित की थी। सिंचाई अभियंताओं ने उतरदायित्व से बचने हेतु ही इसे ठप्प किया है इस सम्पूर्ण प्रणाली को दुरस्त कर आम किसान के लिए उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ।
प्रत्येक मोघे ( outlet) का समस्त हाईड्रोलिक विवरण उसी मोघा स्थल पर एक बोर्ड पर लिखा हुआ हर वक्त उपलब्ध मिले जिससे कोई भी सामान्य जन उसे चैक कर सके अथवा करवा सके। अतिरिक्त समस्त नहर प्रणाली के मोघों का विवरण विभागीय वेबसाईट पर भी उपलब्ध हो व समय-समय पर होने वाले संशोधनों को अपडेट किया जावे ताकि मोघों में स्थानीय स्तर पर छेड़खानी की संभावनाओं से बचा जा सके।