Trending Now




बीकानेर,आज पाँच सूत्री माँगो को लेकर बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ वार्ता कर ज्ञापन सौंपा जिसमें परीक्षा फ़ॉर्म के बढ़ाएंगे शुल्क को वापस लेने,एमएससी में शुरू की गई सेमेस्टर व्यवस्था को बंद करने,योग्यता के नाम पर राजस्थान बोर्ड के विद्यार्थियों से लिए गए 200 रुपये के अतिरिक्त शुल्क को वापस लौटाने,परीक्षा फ़ॉर्म भरते समय परीक्षा फ़ीस में गुणा की व्यवस्था को बंद करने व प्रायोगिक विषय पुनः शुरू करने की माँग को लेकर कुलपति से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा

एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने कहा कि प्रायोगिक विषय बंद करने के नाम पर विश्वविद्यालय द्वारा किसान एवं ग़रीब परिवार से आने वाले छात्र छात्राओं के साथ धोखा किया जा रहा है जो किसी भी शर्त पर स्वीकार नहीं किया जा सकता

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा ने कहा कि विश्वविद्यालय की तकनीकी खामियों के चलते बीकानेर संभाग के दूर दराज़ गांवों में बैठे हज़ारों छात्र छात्राओं को अतिरिक्त शुल्क वहन कर अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जो अतिनिंदनीय है

राजकीय डूंगर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष हरीराम गोदारा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लोगों की आर्थिक स्थितियां बहुत ही दयनीय है उसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा शुल्क में वृद्धि करना सरासर ग़लत है जिसे किसी भी शर्त पर स्वीकार नहीं किया जा सकता अगर समय रहते विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा शुल्क में जो वृद्धि की गई है वो वापस नहीं ली जाती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा

विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ वार्ता के पश्चात प्रायोगिक विषय पुनः शुरू करने के आदेश तत्काल जारी कर दिए गये तथा शेष माँगों को जल्द पूर्ण करने का कुलपति ने आश्वासन दिया

इस अवसर पर संयुक्त सचिव विकास सेवग,छात्रनेता रोहित बाना,विशाल पंवार,विकास चौधरी,कन्हैया जाखड़,लक्की चौधरी,गौरीशंकर प्रजापत आदि उपस्तिथ थे।

Author