Trending Now




बीकानेर,आज ग्राम पंचायत कोनी में राजीव गांधी जल संचय योजनान्तर्गत के शुभारम्भ के अवसर पर खालसा फाउण्डेशन व ग्रामवासियों द्वारा माननीय विधायक जगदीश चन्द्र जांगीड को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। निवेदन है कि ग्राम पंचायत कोनी में राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का प्रस्ताव मांगा गया है। जिसकी मांग खालसा फाउण्डेशन व ग्रामवासियों द्वारा पिछले दो वर्षों से की जा रही थी, ताकि बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा लेने के कारण शहरों में भटकना ना पडे व बच्चों के कारण माता-पिता का शहरो की तरफ होने वाले पलायन को रोका जा सके। आखिरकार वर्तमान सरकार ने हमारी मांग को माना। हम वर्तमान राजस्थान सरकार के आभारी हैं। लेकिन विद्यालय द्वारा प्रस्ताव की सूचना मिलते ही हमने ग्रामवासियों से सम्पर्क किया व सभी ने सर्वसहमति से निर्णय लिया कि पूर्व में गांव कोनी में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित था जिसमे लगभग 350 छात्राएं अध्ययनरत थी लेकिन तत्कालीन सरकार द्वारा जून 2016 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोनी में मर्ज कर दिया गया था। वर्तमान में इस विद्यालय में 465 बालक-बालिकाएं अध्ययनरत हैं, जिसमे कक्षा 01 से 08 तक की छात्र संख्या 250 है जबकि अंग्रेजी माध्यम में सीट सीमित होने से कई छात्राओं को मजबूरन घर पर बैठना पडेंगा।

अतः हम सभी खालसा फाउण्डेशन के सदस्य व ग्राम वासी गांव कोनी में बन्द पडे रा.बा. स्कूल को पुनः प्रारम्भ कर उसमें अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मर्ज करवाना चाहते हैं। ताकि ग्राम पंचायत कोनी व आस-पास के सभी बच्चों को अंग्रेजी व हिन्दी दोनों माध्यम में अपनी रूचि अनुसार अध्ययन करने का अवसर मिल सके। इस स्कूल के मरम्मत का सम्पूर्ण खर्च खालसा फाउण्डेशन व ग्रामवासीयों द्वारा वहन किया जायेगा।
सधन्यवाद।

Author