बीकानेर,नारी उत्पीड़न निवारण संघर्ष समिति तथा नारी सम्मान छात्र एकता मंच बीकानेर के बैनर तले बीकानेर की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए बीकानेर के सभी कालेज की छात्र-छात्राएं एक मंच पर एकजुट हो गई।
संघर्ष समिति के धनंजय सारस्वत ने बताया कि गत दो अगस्त को रोड़ा निवासी पीड़ित दो बहनों को गुसांईसर बड़ा निवासी पवन पुत्र जगदीश ब्राह्मण ने बेरहमी से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। जिसपर पीड़ित बहनों ने फोनकर पिता मालचंद जस्सू को बुलाया और पिता के साथ नोखा थाने पहुंच कर आपबीती सुनाई। थानाधिकारी द्वारा 498 ऐ, 406 तथा 323 में मामला दर्ज किया। मेडिकल जांच में पैर में फेक्चर होने व गंभीर चोटें आई है। परन्तु आरोपियों को नौ दिन बाद भी गिरफ्तारी नही की गई है और आरोपी खुले घूम रहे हैं। जब छात्रशक्ति को ऐसी जानकारी मिली तो परस्पर चुनाव लड़ने वाले छात्र संघ नेता नारी उत्पीड़न निवारण के लिए एकसाथ संघर्ष करने के लिए एकजुट हो गये। सभी ने एक आवाज में आरोपयों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम आईपीएस से मिलकर ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ प्रतिनिधि मंडल से बातचीत के उपरांत एसपी साहिबा ने तुरन्त नोखा एसएचओ को आरोपियों को पकड़ने के लिए निर्देश दिए। सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देने और त्वरित कार्रवाई करने के सख्त निर्देश भी दिए।
इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष छात्रसंघ प्रतिनिधियों तथा सामाजिक प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में एनएसपी पीजी कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष कृत्तिका पारीक, पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी, पुर्व महामंत्री शबाना बानो, तनवीर सिंह, प्रदीप उपाध्याय, एमजीएस युनिवर्सिटी राधिका पारीक, रामपुरिया जैन कालेज रियाज खान, अभिषेक, जीएलसी शाहीद खान, एमएस कालेज महामंत्री व युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष लक्ष्मी पारीक, वार्ड पार्षद प्रफुल्ल हटिला, आप पार्टी लोकसभा अध्यक्ष पुनीत ढ़ाल, भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजिका शोभा सारस्वत, मंडल अध्यक्ष मधु शर्मा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा शहर जिलाध्यक्ष सुशील पंचारिया, देहात जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा राजेरां, विप्र सेना प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजड़ा, विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र सारस्वत, बीकानेर सेवा योजना उपाध्यक्ष सीमा पारीक, सचिव सरस्वती भार्गव, हंसराज सारस्वत कपूरीसर, शालू गहलोत, किर्ति सुथार, खुशी कुमारी, शीतल गहलोत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए।