Trending Now












बीकानेर,आज जलदाय तकनीकी कर्मचारी संघ एकीकृत के 21 सूत्रीय मांग पत्र पर अधिक्षण अभियंता से विस्तार से चर्चा की गई॥ एकीकृत महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व संरक्षक भंवर पुरोहित एवं जलदाय तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष अजय पाल सिंह व महामंत्री ओमप्रकाश चारण ने कर्मचारियों के मांग पत्र पर अधिक्षण अभियंता के समक्ष अपना पक्ष रखा॥ जिसमें मुख्य रूप से तकनीकी सहायक व बेलदारों की पदौन्ती, विभाग में नये कर्मचारियों की भर्ती, ठेका प्रथा समाप्त करने जैसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई॥ जिस पर अधिक्षण अभियंता बलवीर सिंह ने अपने स्तर की मांगों का अतिशीघ्र समाधान करने के लिए संघ को आश्वस्त किया एवं साथ ही कहा कि जो मांगें सरकार के स्तर की है उनके लिए प्रस्ताव बनाकर जयपुर भेजा जाएगा॥ इस मौके पर भंवर पुरोहित ने कहा कि मांग पत्र का शीघ्र समाधान व उसकी प्रगति रिपोर्ट बनाकर महासंघ को अवगत कराया जाए॥ इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश चन्द्र शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष बजरंग सोनी,जिला अध्यक्ष अजय पाल सिंह महामंत्री ओमप्रकाश चारण , मनोज स्वामी, नोखा तहसील अध्यक्ष मोहन राम जाट तहसील महामंत्री करणी सिंह बालुराम तर्ड संरक्षक नोखा, उपखंड अष्टम पदाधिकारी चेतन लाल सौनल, रामकरन मेघवाल, राजकुमार भाटी, मूलचन्द गहलोत, शेर अली, सोहनलाल गहलोत,अलताफ़, नोखा से ओमप्रकाश रामावत, ओम सिंह पुरोहित देवीलाल, नारायण सिंह, ओमप्रकाश रावत, आदि कर्मचारी मौजूद रहे॥
तकनीकी प्रदेशाध्यक्ष रमेश शर्मा ने कहा कि समय पर उन कर्मचारियों की सभी मांगे पूरी की जाए कर्मचारी के साथ कोई तरह का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा गर्मी के समय को देखते हुए सभी जल सप्लाई स्कीम पर कर्मचारियों के साथ आए दिन मारपीट होती रहती हैं इसलिए संबंधित पुलिस थाने को पत्र देकर अवगत करवाएं समय रहते कर्मचारी का सहयोग करें सादर प्रकाशन संपादक महोदय जी

Author