Trending Now

 

बीकानेर/राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश व्यापी आव्हान के तहत बीकानेर में महिला जिलामंत्री चन्द्रकला आचार्य के नेतृत्व में मातृशक्ति ने अजमेर संभाग के ब्यावर जिले की विजयनगर तहसील में विधर्मियों द्वारा विद्यालय की छात्राओं के साथ किये गये अत्याचारो एवं कुच्सित मंतातरण के विरोध में जिला कलेक्टर बीकानेर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कॅलक्टर बीकानेर रामावतार कुमावत को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन देकर कठोर कार्यवाही करवाने की माँग की।

महिला उपाध्यक्ष ममता भारद्वाज ने बताया कि विजयनगर में नाबालिग बालिकाओं को ब्लेकमेल कर उनके साथ सामूहिक कुष्सित प्रयास करने वाले लोगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर पाशविक उन्माद पर रोक लगाने की मांग की गयी।

ज्ञापन में मॉग की गयी है कि पीडित छात्राओं की काउनिसिलंग तथा अन्य जरूरी कदमों द्वारा सहायता सुनिश्चित करने तथा फास्ट ट्रैक न्यायालय के माध्यम से कानूनी प्रक्रिया के साथ न्याय मिले तथा संगठित परिपूर्ण कुश्चित मानसिकता से प्रेरित व्यवस्थित गिरोह को पूर्ण पर्दाफास करते हुए कठोर दण्ड की कार्यवाही हो ताकि इस प्रकार के प्रयासो की पुर्नरावृति नही हो।
संगठन ने इस पाशविक उन्माद की कुठिंत मानसिकता से ग्रस्त इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निन्दा करते हुए अजमेर ब्लैकमेल कांड की दुखद स्मृतियों को ताजा करने वाली घटना बताते हुए नाबालिग बालिकाओं की सुरक्षा के साथ साथ महिला विरोधी मानसिकता का कडा प्रतिकार करते हुए आरोपियों के अतिरिक्त गिरोह में सम्मिलित व्यक्तियों तक जाने के लिए गहराई से जॉच की माँग भी ज्ञापन में की है। ज्ञापन देने वालो में सुमन ओझा, प्रमिला व्यास, नीलम ,चन्द्रकला, मीरा वर्मा, ममता भारद्वाज, मोनिका शर्मा,आदि प्रतिनिधि सम्मिलित रहे।

Author