Trending Now












दौसा  यूजी पीजी समान विषय संघर्ष समिति जिला दौसा के सदस्यों द्वारा श्रीमान एडीएम महोदय रामखिलाड़ी मीना को ज्ञापन देकर संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा जननायक मुख्यमंत्री महोदय व शिक्षा मंत्री महोदय से मांग की है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति सजग और जागरूक सरकार द्वारा जो नवीन शैक्षिक सेवा नियम 2021 बनाया गया है उस नवीन शैक्षिक सेवा नियम में किसी प्रकार का संशोधन ना कर व किसी प्रकार की शिथिलता प्रदान नही करके नवीन सेवा नियम को हुबहू लागु करने की की मांग की गई क्योंकि इस सेवा नियम से जो वरिष्ठ अध्यापक व्याख्याता बनेंगे वह अपने विषय के पूर्ण ज्ञाता होंगे व इन व्याख्याताओं द्वारा राजकीय विद्यालय में शिक्षण कार्य कराया जाएगा वह भी पूर्णतया गुणवत्तापूर्ण होगा अतः संघर्ष समिति के सदस्य जननायक श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय श्रीमान शिक्षा मंत्री महोदय से यह मांग करते हैं कि आप द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बनाए गए इस नवीन शैक्षिक सेवा नियम में किसी प्रकार का परिवर्तन ना करें पूर्णतया लागू किया जाए जिससे प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो पाए एवं कला वर्ग के लाखों अध्यापक व वरिष्ठ अध्यापकों को राहत प्रदान की जा सके। इस दौरान संघर्ष समिति के जगदीश प्रसाद,दिनेश कुमार,उमेश मीना, जगदीश मीना व राधेश्याम आदि सदस्य मौजूद रहे।

Author