Trending Now












बीकानेर, शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद के नेतृत्व में डॉ.अंबेडकर फाउंडेशन (अंबेडकर पीठ) के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल को शिक्षको की मांगो के समाधान के लिए ज्ञापन दिया। व राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू होने पर संघ की और से स्वागत किया। ज्ञापन में राज्य के 85 हजार शिक्षकों सहित ने टीएसपी ओर नॉन टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों की तबादला सुची जल्द जारी करवाने व शिक्षा विभाग में सभी वर्गो के शिक्षकों के स्थानांतरण बिना विधायकों की डिजायर के होवे व इसमें शिक्षको का बोर्ड परिणाम सहित उनके द्वारा किए गए कार्यों को स्थानांतरण में वरियता दी जाएं। क्योंकि डिजायर से शिक्षक न चाहते हुये भी राजनीतिक शिकार होता है,जो शिक्षक जैसे गरिमामय पद के लिए सही नही है। शिक्षकों गैर शैक्षिक कार्यों (बीएलओ) में नहीं लगाने, सत्र 2012_13 की वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की वरीयता सूची अन्य सत्रों की तरह आरपीएससी मेरिट से बनाई जाएं,क्योंकि 2011_12 व 2013_14 की वरीयता आरपीएससी प्राप्तांको से बनी केवल सत्र 2012_13 की वरीयता सूची मनमाने ढंग से (पहले और बाद में अलग बीच में अलग तरीके से) बनाई गई है I जो इस सत्र में चयनित वरिष्ठ अध्यापको के साथ दोगला व्यवहार है। स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा करवाते हुए राज्य के सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में अनिवार्य विषयों हिंदी व अंग्रेजी के पद स्वीकृत किए जाएं। साथ ही राज्य के सभी उच्च माध्यमिक स्कूलो में विज्ञान संकाय खोलें जाए व तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-टू में विज्ञान-गणित विषय के अलग-अलग पद स्वीकृत किए जाए, प्रधानाचार्य एवं नव सृजित उप प्रधानाचार्य के 50% पदों पर सीधी भर्ती करने व वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की पदोन्नति जल्द करवाने की मांग की गई। ज्ञापन में संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई,जिलाध्यक्ष नारायण सिंह,जिला प्रवक्ता पवन शर्मा,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,अजा जजा महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मदनलाल मीणा,जिला सचिव संजीव कुमार यादव,मुकेश चौधरी, श्रवन मान आदि मौजूद रहें।

Author