Trending Now




बीकानेर : शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के के प्रांतीय आहान पर शिक्षको की 11 सूत्री मांगो के समाधान के लिए जिलाध्यक्ष नारायणसिंह कड़वासरा के नेतृत्व में कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए अतरिक्त जिला कलक्टर बलदेव राम धोजक को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व शिक्षा सचिव व निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला प्रवक्ता पवन शर्मा ने बताया की अंशदायी पेंशन योजना (एनपीएस) की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने,राज्य में वरिष्ठ अध्यापक,एचएम, व्याख्याता,प्रधानाचार्य सभी के तबादला किए गए लेकिन राज्य के 85 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किए है उनके तबादले नहीं किए गए इसलिए टीएसपी ओर नॉन टीएसपी क्षेत्र के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला सुची जल्द जारी करवाई जाएं। प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने बताया की शिक्षा विभाग में सभी वर्गो के शिक्षकों के स्थानांतरण बिना विधायकों की डिजायर के होवे व इसमें शिक्षको का बोर्ड परिणाम सहित उनके द्वारा किए गए कार्यों को स्थानांतरण में वरियता दी जाएं। शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक सम्मान हेतु लिए गए ऑनलाइन आवेदन की चयनित सूची जारी करवाने, शिक्षकों गैर शैक्षिक कार्यों (बीएलओ) में नहीं लगाया जाएं। कोविड-19 वेक्सिनेशन केंद्रों पर से शिक्षकों की ड्युटी हटाई जाए। सत्र 2012_13 की वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की वरीयता सूची अन्य सत्रों की तरह आरपीएससी मेरिट से बनाई जाएं। स्नातक के विषय से अलग विषय में स्नातकोत्तर डिग्री पूर्ण कर चुके कला-विज्ञान वर्ग के वरिष्ठ अध्यापकों की पदोन्नति की जाएं। राज्य के सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में अनिवार्य विषयों हिंदी व अंग्रेजी के पद स्वीकृत करते हुए सभी में विज्ञान संकाय खोलें जाए व तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-टू में विज्ञान-गणित विषय के अलग-अलग पद स्वीकृत करें व अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए अलग से भर्ती प्रक्रिया करवाकर शिक्षको को नियुक्त किया जाएं। प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया की राज्य कर्मियों को दीपावली पर मिलने वाले बोनस की राशि को जीपीएफ खाते में ना डालकर सीधे बैंक खाते में नगद दीपावली से पूर्व जमा करवाए व पूर्व के बकाया बोनस के भुगतान की भी घोषणा की जाएं। राज्य कर्मियों को बोनस व डीए का नकद भुगतान ही किये जाएं, राज्य में पीडी मद में कार्यरत शिक्षकों के वेतनमान बिलों के संधारण का कार्य पीईईओ के अधीन करवाने के आदेश जारी करवाएं जाने को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई,जिलाध्यक्ष नारायण सिंह कड़वासरा,जिला प्रवक्ता पवन शर्मा,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,मालाराम घिंटाला, सीताराम आदि उपस्थित रहे।

Author