Trending Now




बीकानेर। प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया से आज सर्किट हाउस में सादुल गंज मोहल्ला कमेटी के अध्यक्ष नवरत्न सिंह सिसोदिया व पार्षद मनोज बिश्नोई ने मुलाकात की ओर कॉलोनी के ढाई सौ घरों के नियमन की मांग रखी। उन्होनें कहा कि सादुलगंज कच्ची बस्ती पिछले 70 वर्ष से बसी हुई है। नगर विकास न्यास के सर्वे के अनुसार सादुलगंज 1970 में सर्वे सुधा बीकानेर की एक नंबर कच्ची बस्ती है। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा नगर विकास मंत्री शांति धारीवाल जी को 3.7. 2013 को कच्ची बस्ती नियमन के बाबत आदेश जारी किए थे लेकिन उन आदेशों की पालना आज तक नहीं की गई । राज्य सरकार की पूरी मंशा है कि हर गरीब को पटा मिले अभी हाल ही में जो कैंप चल रहे हैं उनमें शांति धारीवाल जी ने आदेश की पालना करते हुए ढाई सौ घरों को पट्टा दिलाया जाए । सादुलगंज कच्ची बस्ती के लोगों ने राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में रेट लगाई थी । यह रेट भी उठाने को तैयार है उसके लिए सचिव महोदय को लिख दिया गया है तथा कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट भी नहीं है। अतः टालमटोल न करते हुए सरकार की मनसा को देखते हुए इन ढाई सौ घरों के पट्टे दिलाने की कृपा करें।

Author