Trending Now




बीकानेर,हिमालय परिवार बीकानेर जिला ईकाई द्वारा 14 नवम्बर संकल्प स्मरण दिवस के रूप में मनाया गया । हिमालय परिवार स्थापना के समय से ही 14 नवम्बर व 22 फरवरी को महामहिम राष्ट्रपति का ज्ञापन प्रेषित कर 14 नवम्बर 1962 को संसद के दोनों सदनों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया था कि ‘‘संसद आशा और विश्वास के साथ यह प्रतिज्ञा करती है कि पवित्र भूमि से हम आक्रमणकारियों को खदेड़ कर ही दम लेंगें । इस कार्य में चाहे जितना ही समय क्यों ना लगाना पड़े या इसका कितना भी मूल्य चुकाना पड़े, हम चुकाने को तैयार है ’’ लेकिन अभी तक भारत के भूभाग को दुश्मन देशों से मुक्त नहीं हुआ है अतः हिमालय परिवार यह मांग करता है कि सरकार अपने पारित प्रस्ताव पर शीघ्र कार्य कर चीन व पाकिस्तान द्वारा कब्जे किये भारत देश के भूभाग को मुक्त करवाएं । महामहिम राष्ट्रपति के नाम यह ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर पंकज शर्मा को सौंपा गया । इस अवसर जिला अध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा, उपाध्यक्ष आर के शर्मा, नरेश अग्रवाल, बिहारी लाल शर्मा, श्याम तिवारी, अरूण जैन, अखिलेश प्रताप सिंह, रोहिताश्व बिस्सा, दया, सुमन, भारती सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

Author