Trending Now












बीकानेर,बार एसोसिएशन, बीकानेर द्वारा एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग हेतु ज्ञापन एवं अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु पुख्ता प्रबन्ध किये जाने के संबंध में बीकानेर पूर्व की विधायिका माननीया सिद्धि कुमारी व बीकानेर पश्चिम से विधायक एवं वर्तमान में शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार, जयपुर डॉ. बी. डी. कल्ला को ज्ञापन प्रेषित किये गये एवं दिनांक 28. 02:2023 को भी न्यायिक कार्य स्थगित रखा। अध्यक्ष श्री बिहारी सिंह राठौड़ ने अवगत करवाया कि सिद्धि कुमारी व डॉ० बी.डी. कल्ला को ज्ञापन में प्रेषित कर लिखा गया कि प्रदेश के वकीलों पर लगातार बढ़ते हुए हमलों तथा ऐसी बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए वकील समुदाय “अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम” को लागू करवाने को लेकर आन्दोलनरत् है अधिवक्ताओं के महापड़ाव में सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार “अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को विधानसभा के इसी सत्र में कानून का रूप दें एवं उस समय तक राजस्थान के वकील इस मांग को लेकर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते रहें तथा उनसे निवेदन किया कि राजस्थान प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं की इस मांग को देश की दोनों सभाओं में उठायें तथा जल्द से जल्द वकीलों के कल्याण बाबत “एडवोकेट्स प्रोटेक्शन बिल को शीघ्र ही लागू करवाने में सहयोग व समर्थन प्रदान करें अध्यक्ष श्री बिहारी सिंह राठौड़ ने यह भी बताया कि इसके अलावा जिला पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर संभागी आयुक्त य पुलिस महानिरीक्षक को बार एसोसिएशन, बीकानेर द्वारा पत्र जारी कर बीकानेर कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया जिसमें वाहन पार्किंग की समस्या एवं कोर्ट परिसर में पुलिस चौकी स्थापित करने के समस्या को हल करने को अहम मानकर प्रेषित किये जायेंगे

Author