












श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम अभयसिंह पुरा बिगा बाना रीडी बापेऊ में कोयला प्रचुर मात्रा में है।जिसकी रिपोर्ट भी राज्य सभा में प्रस्तुत की गई है। कोयला खनन होने से युवाओं को रोजगार मिलेगा।तथा देश मे कोयले की कमी है। इस क्षेत्र में कोयला खनन होने से देश मे चल रही कोयले की कमी भी कम होगी। जनजागृति मंच के अध्यक्ष तोलाराम मारू उपाध्यक्ष शुभकरण पारीक व लायन्स क्लब ग्रेटर के पदाधिकारी महेश राजोतिया ने विधायक से सकारात्मक वार्ता की।
