Trending Now




बीकानेर,भारतीय एवरेस्ट अभियान 1984 के चार दशक होने के उपलक्ष्य में 1984 एवरेस्ट अभियान दल के सदस्यों का दल 13 मार्च को एवरेस्ट आधार शिविर के लिये रवाना होगा । एडवेंचर फाउन्डेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि इस दल में उन सभी सदस्यो को और दिवंगत सदस्यों के परिजनों को आमंत्रित किया गया है जो एवरेस्ट अभियान दल के सदस्य थे । दल के सदस्य रहे मगन बिस्सा की पत्नी डॉ. सुषमा बिस्सा भी इस अभियान में शामिल होगी । दल के सदस्य 13 मई को नई दिल्ली में एकत्रित होगें तथा 14 मई को काठमांडू के लिये रवाना होगें । लुकला के बाद पदयात्रा प्रारंभ कर आधार शिविर तक जाएगें तथा प्रयास रहेगा कि सभी सदस्य 23 मई से 29 मई तक रूकें व चालीस वर्ष पूर्व जब दल के सदस्यों ने एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया था, उस क्षण के साक्षी बने । इस अभियान के लिये हिमाक्षी एजेन्सी के विक्रम पांडे का विशेष सहयोगी होगें । उल्लेखनीय है कि प्रथम प्रयास में 23 मई को एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया गया तथा 29 मई को सुश्री बचेन्द्री पाल ने एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर देश की प्रथम एवरेस्ट विजयिनी होने का गौरव प्राप्त किया था । इस अभियान में मगन बिस्सा की महत्ती भूमिका रही थी तथा सबसे फिट होने के बाद एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने का अवसर छोड़ा व अपने अन्य साथी की जिन्दगी बचाई थी । मगन बिस्सा को उल्लेखनीय सेवा के लिये आईएमएफ का गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था ।

Author