
बीकानेर,महाजन पुलिस ने जबरन कब्जा करने और मारपीट करने के आरोप में ममता ट्रेवल्स के गोरधन सिंह पुत्र दयाल सिंह तथा बीकानेर करणी नगर निवासी हिम्मत सिंह पुत्र गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया है। महाजन थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि गोरधन सिंह एवं हिम्मत सिंह सहित अन्य लोग जबरन कब्जा करने और अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के साथ मारपीट करने के आरोप में महाजन थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 126/25 में वांछित थे,जिसकी जांच लूणकरणसर वृताधिकारी नरेंद्र पूनिया कर रहे हैं।
मीणा ने बताया कि दोनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जहां से उन्हें मुकदमा संख्या 126 में वृताधिकारी लूणकरणसर को सुपर्द किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह पुत्र भंवर सिंह द्वारा खातेदारी जमीन पर जबरन कब्जा करने और मां की छतरी को तोड़ कर जमींजोद करने तथा अनुसूचित जाति के काश्तकार को जातिसूचक गालियां निकालने के आरोप में महाजन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था।पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 329(3),324(4),351(2),352,,306(2),189(2),3(1)(r),(3)(1)(s) तथा 3(2)(va) एस सी एस टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जिसकी जांच लूणकरणसर वृताधिकारी नरेंद्र पूनिया कर रहे हैं।
उधर इस प्रकरण के एक प्रमुख गवाह सुखप्रीत सिंह की शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक से टकरा कर मृत्यु हो गई।करीब 25 वर्षीय सुखप्रीत और उसकी पत्नी वीरपाल इस प्रकरण में प्रमुख गवाह थे जिनके बयान भी पुलिस ने ले लिए थे।आंध्रप्रदेश नम्बर के केले से भरे ट्रक ने सुखप्रीत को टक्कर मार दी और वहां कार ले के खड़े महावीर सिंह की कार को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है।प्रकरण में गुलाब सिंह पुत्र पुत्र खेत सिंह,प्रेम सिंह पुत्र खेत सिंह,हिम्मत सिंह पुत्र गुलाब सिंह,वकील खां पुत्र शाहू खां, शीशपाल पुत्र सिरुराम,रणजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह,बाबूराम पुत्र हनुमान राम,अनवर खां पुत्र शाहू खां,जयवीर सिंह पुत्र ओंकार सिंह एवं शरीफ खां सहित चालीस लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है।