Trending Now




बीकानेर, मतदाता जागरुकता गतिविधियों के तहत बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों और कार्यालय स्टाफ ने गुरुवार को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली।
स्वीप के तहत राजकीय किशोर एवं समप्रेषण गृह में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार थे। उन्होंने कहा कि मतदान करना एवं आस-पास के मतदाताओं को इसके लिए जागरूक करना प्रत्येक सजग नागरिक की जिम्मेदारी है। कोई भी मतदाता इससे वंचित ना रहे इसके मद्देनजर जागरूकता की सघन गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने वोटर हेल्पलाईन, सी-विजिल और सक्षम ऐप के बारे में जानकारी दी।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट जुगल किशोर व्यास ने आगंतुकों का स्वागत किया। किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अरविंद सिंह सेंगर ने आभार जताया। सदस्य जन्मेजय व्यास, सुनीता चौधरी, हाजरा बानो, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य किरण गौड़, नारी निकेतन की अधीक्षक शारदा चौधरी, किशोर गृह के अधीक्षक सुरेंद्र, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरुण सिंह, अनुजा निगम की परियोजना प्रबंधक कविता स्वामी, स्वीप के गोपाल जोशी आदि मौजूद रहे। इस दौरान होली स्नेह मिलन भी आयोजित किया गया। कार्मिकों और सदस्यों ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

Author