Trending Now




बीकानेर:खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला में पिछले 14 वर्षों से बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन के नवीनीकरण का शुभारंभ किया सोनोग्राफी शुरू होने से खाजूवाला क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं और मरीजो को लाभ मिलेगा। सी च सी खाजूवाला में अब हर शुक्रवार,शनिवार को सोनोग्राफी हो सकेगी। इसी दौरान विधायक मेघवाल ने सी च सी खाजूवाला में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया। प्लांट में विधुत व्यवस्था सही रहे इसके लिए विधुत विभाग के अधिकारियों प्रथक से डीपी लगाने हेतु निर्देशित भी किया। तत्पश्चात खाजूवाला कार्यालय में विधायक मेघवाल द्वारा कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर सामूहिक रूप से निर्णय किया गया की दिनांक 14.7.21 और 15.7.21 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर देश में बढ़ रही महंगाई, काले कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों के पक्ष में पुगल, छतरगढ़ और खाजूवाला मैं सामूहिक रूप से पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक मेघवाल ने कहा की केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल डीजल 100 से ऊपर चला गया जिससे देश में आम जन महंगाई की मार झेल रहा है इसी के साथ आज केंद्र में मोदी सरकार कांग्रेसी शासित राज्यों के साथ वैक्सीन आवंटन में भेदभाव बरत रही है जिसके कारण अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। इसी तरह अपनी हठधर्मिता में केंद्र सरकार किसानों की नहीं सुन रही है उन्हें लगातार आंदोलनरत रहना पड़ रहे हैं। इस दौरान खलील सरपंच सियासर चौगान, किशन सरपंच 8 केवाईडी, रामेश्वर गोदारा सरपंच 40 केवाईडी, मुरली मोदी सरपंच अमरपुरा, शेरे खान सरपंच 17 के एच एम, राजाराम सरपंच 14 बीडी, खलक खान सरपंच दंतोर, मोडाराम सरपंच कंकराला, ओमप्रकाश सरपंच प्रतिनिधि 7 पीएचएम, कालुराम भाटी सरपंच 2 केडब्लूएम, शोकत सरपंच प्रतिनिधि माधोडिग्गी, मंसाराम सरपंच माहदेववाली, पदमाराम चौहान, मोहन सिहाग, खलील बलौच, क्यामुद्दीन सत्तासर, सुभान खान, मुकेश बजाज, त्रिलोक भींचर, तीरथ सिंह, पुर्णाराम थालोड, छगन मेघवाल आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता तथा चिकित्सा पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Author