
बीकानेर,बीकानेर मंडल रेलवे अस्पताल लालगढ में आज (18.09.25) “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” पहल के अंतर्गत आज एक मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन मंडल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश मांझी एवं बीकानेर जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष सी.ए. सुधीश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ. मांझी ने महिला एवं बाल स्वास्थ्य को परिवार और समाज की मजबूत नींव बताते हुए इसके महत्व पर विशेष जोर दिया।
शिविर में अपैक्स अस्पताल, बीकानेर से न्यूरोसर्जन डॉ. निलेश नामा, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. श्रेयस जैन तथा ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अशोक पूनिया ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
मंडल अस्पताल की नोडल अधिकारी डॉ. आशु मलिक ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत आज से बीकानेर मंडल के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कर दी गई है। आज आयोजित शिविर में कुल 201 महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया।