Trending Now












बीकानेर,अंतराष्ट्रीय महिला दिवस दुनिया भर में नारीत्व की भावना का जश्न मनाने का दिन है। दिन की पवित्रता को चिंहित करने और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये ए0 डब्लू डब्लू 0ए0 पहल के रूप में 08 मार्च 2022 को महिला कलाकरो और उधमियो के कौशल और शिल्प को प्रदर्शित करने के लिये एक प्रदर्शनी बीकानेर में की गई थी।

मेला ग्राउड में रणबांकुरा विभाजन द्वारा मेगा इवेंट का आयोजन किया गया है। कार्यवाहक चेयर पर्सन, एफ 0 डब्लू 0 ओ, रनबंकुरा विभाजन द्वारा शोभा बढाई गई थी। इस कार्यक्रम में सेना के साथ साथ स्थानिये कारीगरो की 35 महिला कलाकारो और उद्यमियों के कौशल का प्रदर्शन किया गया।

इस कार्यक्रम में उत्साह पुर्ण भागीदारी देखी गई और स्थानिय नागरीक आबादि द्वारा अच्छी तरह से प्राप्त किया गया क्योंकि माहिलओ ने पेंटिंग, डिकॉउप, ब्लॉक प्रिंटिंग, क्रित्रिम आभुषण, कढाई, कॉच कि पेंटिंग जैसे कौशल के साथ आंगतुको को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रदर्शनी भारत की महिलाओ के नेतृत्व और उद्यमशीलता क्षमताओं को बाढावा देने के लिये ए 0 डब्लू डब्लू ए के द्वारा की गई एक पहल थी।

Author