Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवं श्रीगंगा जुबली पिंजराप्रोल गोशाला बीकानेर ओर संत पदमाराम दुलाराम कुलरिया परिवार के कानाराम शंकर धर्म कुलरिया ओर भंवर नरसी पूनम कुलरिया परिवार ओर समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामु परिवार भामाशाह नवरत्न कुलदीप धामू परिवार ओर देवश्री चांडक के सहयोग से पर्यावरण संवर्धन संरक्षण संदेश के साथ 7 लाख पोध वितरण अभियान गुरुवार तक जालंधर शहर के अनेक क्षेत्रों में जारी रहा। जिसके अंतर्गत बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज और संत मनुजी महाराज के सानिध्य में पोंधे वितरण कर पर्यावरण संवर्धन संरक्षण संदेश जन-जन तक पहुंचाने का अभियान चलाया जा रहा है।। पोध वितरण प्रभारी देवश्री चांडक ने बताया। कि 5 महिने में पंजाब के जालंधर शहर में दुसरी बार संत मनुजी महाराज के सानिध्य में पंजाब के जालंधर में तालाब वाली वेष्णोमाता मन्दिर हनुमान मन्दिर ओर सरस्वती मन्दिर ओर त्रिपुरमालिनी शक्तिपीठ मन्दिर क्षेत्र में गुलाब मोगरा सदाबहार कोचिया बेबी क्रांम्पटन 6 तरह के 2200 फुलों के पौधों का वितरण किया गया।। कल लक्ष्मी मन्दिर सरस्वती व हनुमान मन्दिर में पोध वितरण किया गया। देवश्री चांडक ने बताया कि सात चरणों के सात लाख पोध वितरण अभियान के पहले चरण के एक लाख पोध वितरण के तहत अब तक 77 हजार पोंधे वितरण हो चुके। उपरोक्त पोधा वितरण अभियान में संत पदमाराम दुलाराम कुलरिया परिवार के कानाराम शंकर धर्म कुलरिया ओर भंवर नरसी पूनम कुलरिया भामाशाह नवरतन धामु लोकेश अरोड़ा भामाशाह देवकिशन चांडक देवश्री शक्तिसिंह गोविन्द सिंह निर्वाण नंदकिशोर चांडक द्वारका प्रसाद लड्ढा ओमप्रकाश कुलरिया सुथार ओर संत मनुजी महाराज शिव आसदेव श्रीकिशन मांडण सहयोगी बने हुए हैं।।

Author