Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर के तत्वावधान में मरूधरा के बालसंत श्री छैल बिहारी महाराज की संकल्पित 7 लाख पौधावितरण अभियान यात्रा में देवकिशन चांडक देवश्री संत पदमाराम दुलाराम कुलरिया नवरत्न कुलदीप धामु परिवार के के सहयोग से प्रथम चरण में एक लाख पौधवितरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत देश के सात राज्यों के अन्दर सात चरणों में हर बार एक लाख पोधे प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग शक्तिपीठ तीर्थस्थल स्कूल कॉलेज मन्दिर और निजी प्रतिष्ठानों में पौधों का वितरण निरंतर जारी है। बालसंत की 7 लाख पौधा वितरण अभियान यात्रा के संरक्षक देवश्री चांडक ने बताया । कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश के पश्चात 3 अप्रैल से श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा उत्तराखंड के हरिद्वार ऋषिकेश के कनखल के अनेक मन्दिरों मठों धर्मशालाओं प्रतिष्ठानों में 3 अप्रेल से प्रथम चरण की एक लाख पोध वितरण यात्रा के तहत हजारों पोधों का वितरण होगा। बालसंत के पौध वितरण अभियान दल के संत मनुजी महाराज शिव आसदेव राधेश्याम नागल मनोहर सिंह राठौड़ कमल कुमार अग्रवाल शेखर पंडित आदि द्वारा उत्तराखंड में अनेक घाट आश्रम क्षेत्र में पौधे वितरण के लिए 3 अप्रेल को पर्यावरण संवर्धन दल बीकानेर रेलवे स्टेशन से देवश्री चांडक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान करेगा। पोध वितरण की शुरुआत में उत्तराखंड के हरिद्वार गंगा तट पर आरती के साथ आरती में आए श्रद्धालु भक्तजनों को पौधों का वितरण शुरू किया जाएगा। तत्पश्चात बालसंत श्रीछैलविहारी द्वारा गुरुकुल कांगड़ी क्षेत्र राजा दक्ष मंदिर एवं गंगा तट घाट एवं हरिद्वार के ब्राह्मण पंडित परिवार एवं प्रतिष्ठान धर्मशालाएं एवं मठ मंदिरों में भी पौधों का वितरण किया जाएगा। हरिद्वार के साथ ऋषिकेश के पावन गंगा घाट के किनारे स्थित विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक मंच गीता भवन के अन्दर पांचो भवनों में एवं गीता भवन स्थित पार्कों एवं स्वर्गाश्रम क्षेत्र के अनेक मठ मंदिरों में पौधों का वितरण एवं पौधों का रोपण किया जाएगा।। करीब 15 प्रजाति के पोंधे श्रद्धालु भक्तजनों को वितरण के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जायेगा। पौधवितरण अभियान मे सहयोगी संत पदमाराम दुलाराम कुलरिया’ परिवार से हरप्यारी देवी भामाशाह कानाराम शंकर धर्म कुलरिया’ भंवर नरसी पुनम कुलरिया’ओर भामाशाह नवरत्न कुलदीप धामु भामाशाह उधोगपति कमल अग्रवाल तेजाराम मारोठवाल रामलाल कुंन्दन आसदेव मामराज मांडण थानमल भाटिया रामचंद्र लद्रेचा नीरज कुमार दुगेश्वर मेघा प्रतीक शर्मा नवरत्न धामु अर्पित महाराज उद्योगपति मनोहर सिंह राठौड़ उद्योगपति अमित कुमार पाठक और देवकिशन चांडक “देवश्री” आदि सहयोग कर रहे है…..

Author