
बीकानेर,अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप) के निर्देशन में आगामी 17 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाले “रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0” के बैनर का अनावरण आज तेरापंथ भवन गंगाशहर में उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी एवं मुनिश्री श्रेयांश कुमार के पावन सान्निध्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर के अध्यक्ष ललित राखेचा, मंत्री मांगीलाल बोथरा, उपाध्यक्ष देवेंद्र डागा, सहमंत्री रोशन नाहटा, सभा के मंत्री जतन संचेती, उपाध्यक्ष पवन छाजेड़, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष गणेश बोथरा, मंत्री दीपक आंचलिया, जैन लूणकरण छाजेड़, संगीत बोथरा, जितेंद्र रांका, पूर्व अध्यक्ष अरुण नाहटा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और उन्होंने बैनर विमोचन में सहभागिता निभाई।
अध्यक्ष ललित राखेचा ने बताया कि रक्तदान एक महादान है, यह न केवल किसी ज़रूरतमंद की जान बचाता है, बल्कि समाज में सेवा और मानवता के संस्कारों को भी मजबूती देता है।
उपाध्यक्ष देवेंद्र डागा ने बताया कि गंगाशहर के तेयुप सदस्यों पीयूष लुणिया और गंगाशहर तेयुप के ब्लड डोनेशन प्रभारी विजेंद्र छाजेड़ को अभातेयुप द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव (MBDD) के थली क्षेत्र के प्रभारी और सह प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर तेयुप गंगाशहर के आगामी दो महत्वपूर्ण आयोजनों—6 जुलाई को होने वाली भिक्षु दर्शन कार्यशाला और 13 जुलाई को प्रस्तावित मंत्र दीक्षा कार्यशाला—के बैनर्स का भी विधिवत विमोचन किया गया।