Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं एडीएम (सिटी) रमेश देव की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक का उद्देश्य आगामी निर्वाचन कार्यों के संचालन में सभी दलों के सहयोग एवं समन्वय को सुनिश्चित करना था। एडीएम सिटी ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने पर जोर दिया। सभी राजनीतिक दलों से समयबद्ध सुझाव एवं सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया।

Author