Trending Now




बीकानेर,आज गायत्री मंदिर गोगागेट पर बीकानेर सनातन धर्म रक्षा की ओर से परम पुज्य ज्योतिष पिठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के 11 और 12 जुन को बीकानेर आगमन और कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई

बैठक मै एडवोकेट बजरंग छींपा ने कार्यकरणी विस्तार को लेकर अपने विचार रखे और बीकानेर जिले के सभी साधुसंतों को निमंत्रण कार्यक्रम मै बुलाने को लेकर पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा, पंडित भाई श्री, संतोसानंद सरस्वती, यज्ञ प्रसाद शर्मा को जिम्मेदारी दी जो 18 अप्रैल से बीकानेर और जिले के सभी संत महात्माओं के पास जाकर कार्यक्रम में उपस्थित होने की अनुमति लेगें
वही पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा ने बताया की
उक्त कार्यक्रम 4 जुन से खेतेश्वर बस्ती खेतेश्वर मंदिर के पास शुरु होगा
जो 12 जुन तक चलेगा जिसमें 4 जुन से 10 जुन तक श्रीमद भागवत कथा 11 जुन को जगद्गुरु शंकराचार्य जी का सुबह बीकानेर आगमन स्वागत कलश यात्रा के साथ चरण पादुका पुजन और शाम 4 बजे से विशाल धर्म सभा 12 जुन को दिक्षा कार्यक्रम प्रश्न काल चरण पादुका पुजन के साथ कार्यक्रम समापन होगा

वही पंडित भाई श्री ने बताया की उक्त 9 दिवसीय कार्यक्रम का रोज4 घंटे आध्यात्मिक वेंदानत चैनल पर लाइव चलेगा जिसका 4 कंटरी मै प्रसारण होगा और बीकानेर 11 जुन को शाम को होनेवाली धर्म सभा के साथ साथ पुरे बीकानेर पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जायेगी सभी ने उक्त कार्यक्रम को लेकर विचार रखे और अलग अलग टीमें गठित कर जिम्मेदारी सोपी
संतोसानंद सरस्वती जी ने बताया की उक्त कार्यक्रम को लेकर महिला और युवाओं की टीम भी गठित की जायेगी और बीकानेर शहर और जिले में हर घर तक पिले चावल बाटकर निमंत्रण दिया जायेगा

योगेंद्र दाधीच ने कहा की धर्म सभा में करीब 1 लाख लोगों के लिए व्यवस्था की तैयारी चल रही हैं पुरा बीकानेर भगवा मह होगा कार्यक्रम को लेकर जनता मै उत्साह है बैठक मै
रामलाल भोभरिया,जयनारायण उपाध्याय जैना महाराज , वरुण शर्मा, रामचंद्र गहलोत, ओम जी गहलोत , सुरेंद्र सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे

Author