बीकानेर-भारतीय मजदूर संघ के 70वर्ष पूर्ण होने पर निधि संग्रह हेतु जोधपुर विधुत वितरण निगम श्रमिक संघ द्वारा जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ(भामसं) कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जो.वि.वि.नि. श्रमिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय साहू ने की बैठक के अंदर पिछले दिनों में हुवे स्थानांतरण व एमबीसी मॉडल के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
विद्युत श्रमिक संघ के मीडिया प्रभारी अब्दुल क़दीर ने बताया कि बैठक में भारतीय मजदूर संघ राजस्थान के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी असंगठित क्षेत्र राजस्थान गौरी शंकर व्यास ने अपने विचार व्यक्त करते हुवे एमबीसी मॉडल पर कार्य करते हुवे कर्मचारियों को पेश आने वाली समस्याओं एवं निधि संग्रह की महत्वपूर्णताओ से बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया ।
इसी क्रम में भारतीय मजदूर महासंघ के प्रदेश सचिव राजस्थान के शिवदत्त गौड़ ने बैठक में उपस्थित सभी साथियों से निधि संग्रह में अपना एक दिन के वेतन का सहयोग करने हेतु आग्रह किया ।
बैठक में श्रमिक संघ विद्युत के महामंत्री रामदेव सांखला, जिलाध्यक्ष नवीन स्वामी, बीएमएस जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष देवेश सोनी, सह कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मीणा, श्रमिक संघ के उपाध्यक्ष मनीष स्वामी, जिला बीएमएस मीडिया प्रभारी सागर स्वामी, श्यामसुंदर बिश्नोई, बसंत बारहठ, दौलत सिंह, सुखदेव, ललित,व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।