Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति बीकानेर महानगर की पुनर्गठित कार्यकारिणी की बैठक परमात्मा निकेतन अंत्योदय नगर में आहूत कर नव मनोनीत पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को दायित्व ग्रहण संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम किशोर तिवारी के सानिध्य में करवाया गया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष तिवारी ने संबोधन में कहां के भ्रूण हत्या,गर्भपात एवं लिव इन रिलेशन जैसे अनैतिक कृत्यों के कारण अनुमानित 50 लाख अ जन्मों की गर्भ में हत्याएं प्रतिवर्ष होने के कारण हमारे राष्ट्र की डेमोग्राफी बदल रही है जो की सोचनीय एवं अत्यंत ज्वलंत विषय है।
नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेंद्र उपाध्याय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को विश्वास जताया कि बीकानेर शाखा अगले 2 वर्ष में भ्रूण हत्या जैसे जघन्य महापाप के विरुद्ध एवं संस्कार,संरक्षण के कार्यक्रमों को इस कदर गतिमान करेगी की प्रदेश की अन्य शाखाओं को प्रेरणा मिल सके ।
महानगर सचिव सुरेश शर्मा के अनुसार नव कार्यकारिणी में मगन चांडक एवं लक्ष्मी नारायण मोदी को संरक्षक एवं सुशील शर्मा भुवनेश यादव,लक्ष्मण उपाध्याय को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है । इसी तरह से सहमंत्री ईश्वर दयाल कुम्हार, राजकुमार व्यास को बनाने के साथ महिला प्रभारी संतोष शर्मा एवं सह प्रभारी क्रमश: से प्रिया शर्मा व रश्मि जैन को दिया गया है ।संस्था का मीडिया प्रभारी का दायित्व गोवर्धन सोनी को सौंपने के साथ मालचंद पारीक , योगेंद्र भाटी , कविता यादव एवं नरेश खत्री को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल करने के साथ ही 32 सदस्यीय की जंबो जेट कार्यकारिणी बनाई गई है ।

 

Author