Trending Now




बीकानेर, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर ने नहरबंदी और गर्मी के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल वितरण की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष प्रभावी तरीके से कार्य करें तथा प्रत्येक कॉल पर क्विक रेसपोंस हो। आवश्यकता के अनुसार टैंकर्स के माध्यम से जल परिवहन किया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल भंडारण की स्थिति की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान के तहत डोर-टू-डोर सर्वे की धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया और बचे हुए तीन दिनों में शत-प्रतिशत सर्वे करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार और कन्यादान योजना के पात्र लोगों का चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
प्रशासन की रीढ़ हैं राजस्व अधिकारी
जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी प्रशासन की रीढ़ हैं। प्रत्येक अधिकारी इसे समझते हुए कार्य करें और राजस्व न्यायालयों के लंबित वादों का समयबद्ध निस्तारण करने के साथ ही जनहित से जुड़े कार्यों का भी त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने रास्ते के लंबित प्रकरणों, वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकारी देने, ऑडिट पैरों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सभी परिवारों के पंजीकरण के लिए शिविर ग्राम पंचायत स्तर तक शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटवारियों की मासिक बैठकों में उपखण्ड अधिकारी मौजूद रहें तथा राजस्व कार्यों की प्रगति समीक्षा करें।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक सहित विभिन्न राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।

Author