









बीकानेर,कोटा, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय-कोटा के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो.निमित चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से मुलाकात की। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि श्री बिरला से चर्चा के दौरान कुलगुरू प्रो. निमित चौधरी ने विश्वविद्यालय की तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में संचालित विभिन्न गतिविधियों, कार्य योजनाओं एवं कुलगुरु के रूप में अपनी प्राथमिकताओ से अवगत करवाया। नवनियुक्त कुलगुरू प्रो.चौधरी की श्री ओम बिरला से यह प्रथम शिष्टाचार भेंटवार्ता थी। इस अवसर पर कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर बीपी सारस्वत भी उपस्थित रहे। श्री बिरला ने प्रोफेसर चौधरी को कुलगुरु नियुक्त होने की शुभकामनाएं प्रदान की आशा व्यक्त की, कि कुलगुरु प्रो. चौधरी के सफल निर्देशन राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय अपने महान उद्देश्यों के साथ अनवरत आगे बढ़ता रहे। संवाद के दौरान कुलगुरु प्रो. चौधरी ने कहा कि आरटीयू जन-जन तक प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर उच्च शिक्षा के विकास में योगदान देने के कार्य में निरंतर अग्रसर है। तकनीकी शिक्षा के संदर्भ में, सर्व सुलभता और पर्याप्त संसाधनों के साथ आरटीयू सम्पूर्ण प्रदेश में तकनीकी शिक्षा से जुड़े पाठ्यक्रमों का प्रभावी संचालन कर समाज के सभी वर्गों और युवाओं को लाभान्वित कर रहा हैं। छात्रों के कौशल विकास को दृष्टि से उन्मुख करते हुए विश्वविद्यालय विविध माध्यमों द्वारा शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करते हुए हर युवा वर्ग को तकनीकी शिक्षा के विकास की मुख्य धारा में सम्मिलित करने वाले एक गतिमान शिक्षा वातावरण की स्थापना की है।
*सादर प्रकाशन हेतु,*
*जनसंपर्क अधिकारी*
*राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा*
