Trending Now












बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) की बैठक प्रांतीय शैक्षिक संम्मेलन के संदर्भ में जिला कार्यालय में आयोजित की गई। प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन केकड़ी(अजमेर) में दिनांक 25 से 26 नवंबर 2022 को संपन्न होगा। समारोह की अध्यक्षता माननीय केशर लाल चौधरी ,मुख्य अतिथि माननीय डॉ रघु शर्मा (प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं केकड़ी विधायक), विशिष्ट अतिथि सागर शर्मा (प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष) के सानिध्य में सम्मेलन प्रारंभ होगा। इस सम्मेलन में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ शैक्षिक विकास कैसे हो इस पर चिंतन मंथन होगा। साथ ही शिक्षा के प्रचार -प्रसार के लिए भी शिक्षक अपने दायित्व को कैसे निर्माण कर सकता है इस पर भी गंभीरता से विचार होगा । इस सम्मेलन के माध्यम से राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) राज्य के शैक्षिक पिछड़ापन को खत्म करने पर भी मंथन करेगा। राज्य को देश के अग्रिम राज्यों में शिक्षा की दृष्टि से कैसे लाया जाए इस पर भी विचार होगा। इसके साथ ही शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं पर भी विचारों का सम्मेलन के पश्चात जो भी मांग पत्र और प्रस्ताव पारित होंगे वह राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग को भेजे जाएंगे । यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि बीकानेर से शिक्षक सम्मेलन में बस द्वारा प्रस्थान करेंगे। संगठन प्रांतीय महामंत्री यतीश वर्मा, प्रांतीय सलाहकार मंडल के अध्यक्ष सुभाष आचार्य, जिलाध्यक्ष आनंद पारीक, जिला मंत्री गोविंद भार्गव ,जिला कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरुप्रसाद भार्गव,उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम,गोपाल पारीक,नरेंद्र अग्रवाल,राजकुमार ओझा,माया पारीक,अंजुमन आरा,नीलम पारीक,बसंती जैन,अल्ताफ़ बानो,शक्ति गौतम,अब्दुल बहाव,अजय भाटी,गौतम जाजड़ा सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री और सदस्य शिक्षक साथियों के साथ सम्मेलन में प्रस्थान करेंगे।

Author