
बीकानेर,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की डिस्ट्रिक लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन के सदस्य श्रेयांस बैद ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अर्जुनसर में कहा कि बच्चों के मानसिक उत्पीड़न,लैंगिक अपराधों की रोकथाम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बालकों को शिक्षा के मूलभूत अधिकार, बाल श्रम अधिनियम,ट्रांसजेंडर बालकों के कल्याणार्थ जिला स्तरीय समिति कार्य करती है l
बैद ने इस संदर्भ में विद्यार्थियों को विधिक हेल्प लाइन 15100, चाइल्ड लाइन 1098 नंबर की जानकारी प्रदान की व नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई ।
इस दौरान भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड एवं एनिमल एंबुलेंस 1962 की जानकारी दी । प्रधानाचार्य राम चंद्र, अध्यापक गिरधारी लाल,कृष्ण कुमार ने भी विचार रखे।