Trending Now












बीकानेर-बीकानेर सेवा योजना की आवश्यक बैठक रविवार दोपहर 2 बजे व्यास पार्क पर्व रखी गई । बैठक की अध्यक्षता योजना की उपाध्यक्ष श्रीमती राजुदेवी व्यास द्वारा की गई । बैठक में सर्व प्रथम योजना के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चांडक द्वारा अब तक संस्था द्वारा किये गये आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया,जिसे सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से पास किया । ततपश्चात योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास द्वारा आगामी कार्यक्रम और संस्था के रिक्त पदों पर सक्रिय पदाधिकारियों/सदस्यों में से जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव रखा । रिक्त पद भरने हेतु सभी पदाधिकारियों ने अध्यक्ष को स्वविवेक से जिम्मेदारी देने का सर्वसम्मति से अधिकार दे दिया । और संस्था के भावी कार्यक्रम हेतु वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा,केसी ओझा ने हिन्दू नववर्ष पर गोकुल सर्कल पर सभी पदयात्रियों के लिए शीतल जल की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव रखा,वही अध्यक्ष राजकुमार व्यास,Er वीरेंद्र राजपुरोहित,ने बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर पतंगों पर पॉलीथिन,बाल विवाह,जल सरक्षण,भ्रूण हत्या,सद्द्भावना सम्बन्धी मैसेज छपी हुई पतंगों के वितरण का कार्यक्रम करने का प्रस्ताव रखा,संस्था के वरिष्ठ सदस्य दिनेश ओझा,हेमन्त सोनी द्वारा बीकानेर के आम लोगो के मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने हेतु शिविर लगाने का प्रताव रखा । ऊक्त सभी प्रस्तावों को उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से पारित किया । बैठक में ऑन लाइन बेंगलोर से जुड़ी हुई संस्था की सचिव वीणा पारीक ने नये सक्रिय सदस्यों को जोड़ने का प्रस्ताव रखा । आज की बैठक में अध्यक्षता करते हुवे श्रीमती राजुदेवी व्यास के अलावा अध्यक्ष राजकुमार व्यास,वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा, दिनेश ओझा,छोटूलाल चुरा,Er आशीष मिश्रा,रामलाल पवार,विजय ओझा , हेमन्त सोनी,के सी ओझा,राजेन्द्र चांडक,Er वीरेंद्र राजपुरोहित उपस्थित थे ।

Author